पुरूष हॉकी टीम के उपकप्तान सुरेंद्र कुमार ने कहा हमारा लक्ष्य स्वर्ण जीतना है -
पुरूष हॉकी टीम के उपकप्तान ने कहा कि 2020ओलंपिक के क्वालीफाइंग मैचों से पहले सुल्तान अजलान शाह कप खिलाड़ीयों के लिए खुद को साबित करने के लिए एक अच्छा मौका साबित होगा.
हैदराबाद : पुरूष हॉकी टीम के उपकप्तान ने कहा कि 2020ओलंपिक के क्वालीफाइंग मैचों से पहले सुल्तान अजलान शाह कप खिलाड़ीयों के लिए खुद को साबित करने के लिए एक अच्छा मौका साबित होगा. सुरेंद्र ने कहा कि सुल्तान अजलान शाह कप हमेशा से युवाओं को परखने और देखने के लिए एक बेहतरीन मंच रहा है और इससे यह भी पता चलता है कि वे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुकूल कैसा खेल का प्रर्दशन करते हैं.
उनका अनुभव इस साल खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से काफी बढ़ेगा और आने वाले प्रमुख (2020 ओलंपिक खेलों के क्वालीफाइंग) में उन्हे काफी मदद मिलेगी.भारत 28वें सुल्तान अजलान शाह कप में हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित, नीलकांत शर्मा, सुमित कुमार (जूनियर), गुरिंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह और गुरजंत सिंह जैसे अन्य खिलाडियों के साथ एक युवा टीम के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी जिन्होंने सीनियर टीम के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद जबरदस्त क्षमता दिखाई है.
उन्होने बताया इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी और 2018 पुरुष विश्व कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वे आत्मविश्वास से भरपूर हैं और हम उनसे लगातार दबाव को संभालने के बारे में बात कर रहे हैं. विशेष रूप से उन परिस्थितियों में जब हम एक गोल या दो गोल से पिछड़ रहे हो। उनका अच्छा प्रदर्शन टोक्यो में 2020 ओलंपिक खेलों में हमारी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
23 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारत की संभावनाओं के बारे में बोलते हुए उन्होने कहा कि मलेशिया, जापान, कोरिया, कनाडा, पोलैंड जैसी टीमो के साथ मैदान में कड़ा मुकाबला रहेगा. हमारा लक्ष्य स्वर्ण जीतना है, लेकिन हम टूर्नामेंट में इस सोच के साथ नही जायेंगे. हम कदम दर कदम आगे बढ़ेंगे और हमारा पहला मैच जापान और फिर कोरिया के साथ होगा, और उनके सामने अच्छी शुरुआत करना जरूरी है.