मेड्रिड:भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम को गुरुवार को आठ राष्ट्रों के अंडर-21 आमंत्रण टूर्नामेंट के ग्रुप दौर में स्पेन ने 3-1 से हरा दिया.
मैच शुरू से काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों ने आक्रामक हॉकी खेली और इसी कारण पहले क्वार्टर में भारत के प्रभजोत सिंह और गुइलेरोमो फॉर्च्यूनो को ग्रीन कार्ड मिला.
दूसरे क्वार्टर में भारत ने गेंद पर अधिकार ज्यादा रखा लेकिन स्पेन ने कम मौकों में ही अपना वर्चस्व दिखाया, हालांकि इस क्वार्टर के अंत तक भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं.
तीसरे क्वार्टर में मैच का पहला गोल हुआ जो भारत के प्रदीप लाकड़ा ने किया. भारत को 31वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे प्रदीप ने गोल में तब्दील करने में देरी नहीं लगाई, लेकिन स्पेन ने इसी क्वार्टर में लगातार तीन गोल कर भारतीय टीम को घुटनों पर ला दिया.
स्पेन ने पहला गोल 35वें मिनट में किया. यहां उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे सीजर सुजिर ने 37वें मिनट में और गोंजालो क्वीजानो ने 39वें मिनट में किया. तीसरे क्वार्टर के अंत तक स्पेन 3-1 से आगे थी.
भारत ने आखिरी क्वार्टर में वापसी की कोशिशों बहुत की, लेकिन सफलता नहीं मिली.