नई दिल्ली:भारतीय हॉकी टीम के स्टार मिडफील्डर सिमरनजीत सिंह का मानना है कि कई बार रिजर्व बेंच पर बैठना वरदान भी साबित होता है और रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर उनका अनुभव टोक्यो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन में काम आया.
हॉकी इंडिया के पॉडकास्ट 'हॉकी ते चर्चा' में विशेष मेहमान के तौर पर आये सिमरनजीत ने अपने कैरियर ओर टोक्यो ओलंपिक पर बात की. भारतीय टीम ने टोक्यो में 41 साल बाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.
सिमरनजीत ने सीनियर टीम में पदार्पण के बाद मार्गदर्शन के लिए सीनियर खिलाड़ियों को श्रेय दिया. उन्होंने बताया, "सरदार सिंह उसी पोजिशन पर खेलते थे जहां मैं खेलता हूं. मैं हमेशा से उनका खेल देखता था और उनकी सलाह को ध्यान से सुनता था."
उन्होंने कहा, "वो हमेशा कहते हैं कि हर मौके का पूरा उपयोग करो. हर शिविर में वह कहते थे कि अपना सौ फीसदी दो और टीम में रहने की भूख हर दिन चयनकर्ताओं को महसूस कराओ."