नई दिल्ली:भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू स्थित दक्षिण केंद्र में सोमवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी शिविर शुरू हुआ, जिसमें 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. खिलाड़ियों का चयन हाल में संपन्न 11वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, अंतर विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप और हॉकी इंडिया से स्वीकृत अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार इस 60 सदस्यीय सूची में सीनियर महिला कोर समूह की खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के आधार पर बरकरार रखा गया है.
यह भी पढ़ें:Ashes Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 31/4
जूनियर महिला टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी इस सूची में जगह मिली है, जिसे अगले साल होने वाले महिला एशिया कप की तैयारियों से पहले 33 खिलाड़ियों तक सीमित किया जाएगा. महिला टीम की मुख्य कोच जानेका शोपमैन ने कहा, खिलाड़ियों का चयन सीनियर और जूनियर महिला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के अलावा सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021, पहली सीनियर महिला अंतर विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 और हॉकी इंडिया से स्वीकृत अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
यह भी पढ़ें:'बचे हुए एशेज टेस्ट को MCG में स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं'
उन्होंने कहा, सीनियर मिला कोर संभावित खिलाड़ियों में शामिल रही अधिकतर 33 खिलाड़ियों को इस सूची में जगह मिली है. लेकिन उन्हें पता है कि ट्रायल के दौरान उन्हें अपनी क्षमता साबित करनी होगी, जिससे कि सुनिश्चित हो कि उन्हें 33 खिलाड़ियों की अंतिम सूची में जगह मिले. शोपमैन ने कहा, अगले साल एशिया कप 2022, एफआईएच हॉकी प्रो लीग और फिर एफआईएच महिला विश्व कप और महत्वपूर्ण एशियाई खेलों सहित कई शीर्ष टूर्नामेंट होने हैं. इसलिए हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हमारे पास 33 खिलाड़ियों का मजबूत पूल हो.