नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए बेंगलुरु के साई सेंटर में जारी भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों का ट्रेनिंग कैम्प आगे बढ़ा दिया है.
साई ने एक बयान में कहा कि पुरुष हॉकी टीम का ट्रेनिंग कैम्प अगस्त की शुरुआत में शुरू हुआ था और इसे 28 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है जबकि महिला टीम का कैम्प 12 दिसंबर तक चलेगा. कैम्प वास्तव में 30 सितंबर तक चलना था.
साई ने बताया कि ट्रेनिंग का राष्ट्रीय कैम्प इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि टीमें अब कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के कारण मुकाबला खेलने के लिए नीदरलैंड्स नहीं जा रही है.
भारतीय पुरुष टीम को अभ्यास मैचों के लिए नीदरलैंड का दौरा करना था लेकिन स्वास्थ्य संकट को देखते हुए कोचों और साई अधिकारियों की सिफारिश पर इस प्रस्ताव को रद कर दिया गया. इसकी जगह साई ने अब राष्ट्रीय शिविरों को और अधिक समय तक जारी रखने की इजाजत दे दी है.
साई के अधिकारी ने बताया, "दोनों टीमों के हॉकी शिविर को बढ़ा दिया गया है. पुरुष टीम के शिविर को 28 नवंबर जबकि महिला टीम के शिविर को 12 दिसंबर तक बढ़ाया गया है."