दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साई ने हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेस निदेशक जॉन का इस्तीफा स्वीकारा - हॉकी इंडिया

भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के दौरान अपने स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए जॉन ने वापस ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी गई है.

Indian hockey
Indian hockey

By

Published : Aug 25, 2020, 7:34 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने मंगलवार को कहा कि डेविड जॉन का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है, जो हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेस निदेशक पद पर कार्यरत थे. साई ने एक बयान में कहा कि जॉन ने 18 अगस्त को साई और हॉकी इंडिया को एक ईमेल भेजकर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के दौरान अपने स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए वापस ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जताई थी.

हॉकी इंडिया का लोगो

खेल मंत्रालय ने सभी विदेशी कोचों का अनुबंध सितंबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया था और इसी के तहत जॉन का भी अनुबंध बढ़ाया गया था. जॉन 2016 में जुड़े थे और ये उनका दूसरा कार्यकाल था.

बता दें कि कोरोना के चलते खेल पर खासा असर देखने को मिला है वहीं इस दौरान ओलंपिंक भी स्थगित हुआ. अब टोक्यो ओलंपिक 2020 में न होकर 2021 में खेले जाएंगे जिसका असर सभी खेलों पर पढ़ता नजर आ रहे है हालांकि बारत की दोनों टीमें महिला हॉकी टीम से लेकर पुरूष हॉकी टीम दोनों ही ओलंपिक का टिकट कटा चुकीं थीं लेकिन कोरोना के चलते सभी की रफ्तार में कमी देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details