हैदराबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने पर टोक्यो में कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दूबे से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मनप्रीत, रीड और दूबे से फोन पर बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal
प्रधानमंत्री मोदी ने मनप्रीत से कहा, बहुत, बहुत, बहुत बधाई. आपको, पूरी टीम को. आपने गजब का काम किया है, पूरा देश नाच रहा है. बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद मनप्रीत की आवाज ढीली थी, लेकिन आज पूरा जोश है.
PM मोदी ने फोन पर खिलाड़ियों को दी बधाई उन्होंने कहा, उस दिन आपकी आवाज ढीली-ढीली थी, आज पूरा जोश है. आप लोगों की मेहनत काम कर रही है. मेरी तरफ से सभी खिलाड़ियों को बधाई देना. हम 15 अगस्त को मिल रहे हैं, मैंने सभी को बुलाया है, उस दिन मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने रीड से बात करके इतिहास रचने के लिए उन्हें बधाई दी. रीड ने कहा, सेमीफाइनल के हार के बाद उनकी बातों से टीम को प्रेरणा मिली.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक: दीपक पूनिया को कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले ट्वीट करके कहा था कि भारतीयों को यह दिन हमेशा याद रहेगा. उन्होंने ट्वीट किया, ऐतिहासिक दिन हर भारतीय की स्मृतियों में हमेशा रहेगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरूष हॉकी टीम को बधाई. इससे उन्होंने पूरे देश को, खासकर युवाओं को रोमांचित किया है. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.
प्रधानमंत्री ने हिंदी में किए एक अन्य ट्वीट में कहा, प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत! टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है. हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें:इतिहास रचने से चूके पहलवान रवि दहिया, देश को दिलाया सिल्वर मेडल
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी भारतीय खिलाड़ियों को फोन करके बधाई दी. भारतीय टीम में शामिल बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहित दास ओडिशा से हैं. नवीन पटनायक ने वीडियो कॉल में कहा, हमारी हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई. पूरा देश बेहद रोमांचित है, बेशक ओडिशा भी. हम सभी आपके साथ हैं और बधाई देते हैं. हम इस महीने की 16 तारीख को भारतीय ओलंपिक हॉकी टीम से मिलेंगे. सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.