बेंगलुरू : भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को इस बार राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिला है और वो इस सम्मान को पाने वाली पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं. वहीं डिफेंडर दीपिका को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
मरेन ने कहा, "मैं रानी और दीपिका के लिए काफी खुश हूं. मैं टीम के लिए भी काफी खुश हूं, क्योंकि एक खिलाड़ी अवॉर्ड जीतता है तो हम जानते हैं कि ये टीम की उपलब्धि है और मैं ये देखकर काफी खुश हूं कि महिला हॉकी टीम को उनके प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया जा रहा है."