कुरुक्षेत्र:पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने हरियाणा चुनावों के दौरान प्रचार करते हुए ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत कर बताया कि खेलों में हरियाणा से देश क्या उम्मीद रखता है और किस तरह से उनके राजनीति से जुड़ने से हालातों में बेहतरी के लिए बदलाव आएगा.
EXCLUSIVE : 'देश का नाम रोशन करने वाले 95% खिलाड़ी गांव से आते हैं' - पेहवा विधानसभा सीट
हॉकी के कप्तान रहे संदीप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर बताया कि हरियाणा में किस तरह से खेलों के विकास को लेकर वो रणनीति बनाएंगे जिससे देश को मेडल लाने वाले और एथलीट मिल सके.
sandeep singh
हरियाणों में खेलों को और बढ़ावा देने के लिए संदीप सिंह ने कहा कि कि वो खेल और शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देंगे. संदीप ने कहा कि पेहवा के हर गांव में स्टेडियम बनाने का वादा किया गया है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा ताकि गांव के बच्चों को बाहर ना जाना पड़े.
गांव-गांव में स्टेडियम
संदीप ने जोर देते हुए कहा कि 95% खिलाड़ी जो देश का नाम विदेशों में रोशन करते हैं वो ज्यादातर गांवों से होते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि गांवों में ही स्टेडियम हो.
Last Updated : Oct 17, 2019, 6:54 PM IST