नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की पुरुष हॉकी टीम ने कोरोना के कारण हॉकी प्रो लीग मैचों में खेलने के लिए भारत आने से मना कर दिया है. न्यूजीलैंड के मना करने के बाद इन मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया है. हॉकी प्रो लीग में न्यूजीलैंड को भारत दौरे पर 29 और 30 मई को भुवनेश्वर में दो मैच खेलने थे.
सूत्र ने आईएएनएस से सोमवार को कहा, " भारत में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण न्यूजीलैंड की पुरुष हॉकी टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले हॉकी प्रो लीग मैचों के लिए ओडिशा का दौरा करने से मना कर दिया है."
इन मैचों के माध्यम से भारत के पास ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती देने का मौका था.
इससे पहले, हॉकी प्रो लीग में भारत का यूरोप दौरा भी स्थगित कर दिया गया था. बढ़ते कोरोना मामलों के कारण भारतीय पुरुष हॉकी टीम का स्पेन और जर्मनी के खिलाफ होने वाले आगामी एफआईएच प्रो लीग के मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है.