भुवनेश्वर: विवेक सागर प्रसाद ने 17 साल की उम्र में जनवरी 2018 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड में चार राष्ट्रों के टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी और इसी के साथ वह अपने देश के लिए पदार्पण करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे.
उनसे पहले संदीप सिंह का नाम है. दो साल बाद इस युवा खिलाड़ी को एफआईएच द्वारा साल-2019 के सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला है.
विवेक ने कहा, "मुझे लगता है कि शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बेहतर एहसास कुछ नहीं हो सकता. जब मैं युवा था तब मैं बैड़मिंटन और शतरंज में ज्यादा रुचि लेता था, लेकिन चीजें बदलीं और मैं धीरे-धीरे हॉकी की तरफ आया. मैंने अभी तक जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए मैं अपने परिवार, प्रशिक्षकों, दोस्तों का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, सभी का योगदान काफी है."