दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम को न्यूजीलैंड के हाथों मिली 2-1 से हार - HOKCEY NEWS

न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला हॉकी टीम को दूसरे मैच में 2-1 से हरा दिया है. न्यूजीलैंड के लिए मेगान हल दो गोल किए जबकि सलीमा टेटे ने भारत के लिए एकमात्र गोल किया.

india
india

By

Published : Jan 27, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:37 AM IST

आकलैंड:भारतीय महिला हॉकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में सोमवार को यहां 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम ने दौरे के पहले मैच में 4-0 से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड ने आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर के शुरू में ही पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिसे मेगान हल ने तीसरे मिनट में गोल में बदला.

इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
युवा सलीमा टेटे ने पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को बराबरी दिलाई. दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन कोई भी टीम इस दौरान गोल नहीं कर पाई.
इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
आखिरी 15 मिनट में रक्षापंक्ति की ढिलायी भारत को भारी पड़ी. न्यूजीलैंड को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे मेगान हल ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की.
मैच का स्कोरकार्ड

ये भी पढ़े- Table Tennis: भारतीय पुरुष टीम भी नहीं हासिल कर सकी ओलंपिक कोटा, प्लेऑफ में हारी

पहले मुकाबले में कप्तान रानी रामपाल के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड डेवलपमेंट टीम पर 4-0 की जीत के साथ ओलिंपिक वर्ष का पहला दौरा शुरू किया था. रानी के दो गोल के अलावा शर्मिला और नमिता टोप्पो ने गोल किए थे.

भारतीय महिला हॉकी टीम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा.
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details