मेड्रिड: भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम को मंगलवार को आठ राष्ट्रों के अंडर-21 आमंत्रण टूर्नामेंट के ग्रुप दौर में नीदरलैंडस से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.
मैच कांटे का रहा जिसमें नीदरलैंडस की टीम बाजी मार ले गई.
नीदरलैंडस ने शुरू से ही शानदार शुरुआत की और पांचवें मिनट में ही गोल कर दिया. उसके लिए ये गोल जिम वान डे वेने ने किया. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपनी रफ्तार में इजाफा किया और आक्रामक हॉकी खेली. भारतीय टीम यहां बराबरी करने में सफल रही. भारत के लिए ये गोल विष्णुकांत सिंह ने किया.