दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुरुष हॉकी: भारतीय जूनियर टीम को नीदरलैंडस ने 3-2 से दी मात - अंडर-21

स्पेन में जारी आठ देशों के अंडर-21 आमंत्रण टूर्नामेंट में नीदरलैंडस ने एक कड़े मुकाबले में भारतीय जूनियर टीम को 3-2 से हरा दिया.

भारतीय जूनियर टीम

By

Published : Jun 11, 2019, 11:10 PM IST

मेड्रिड: भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम को मंगलवार को आठ राष्ट्रों के अंडर-21 आमंत्रण टूर्नामेंट के ग्रुप दौर में नीदरलैंडस से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.

मैच कांटे का रहा जिसमें नीदरलैंडस की टीम बाजी मार ले गई.

भारत vs नीदरलैंडस

नीदरलैंडस ने शुरू से ही शानदार शुरुआत की और पांचवें मिनट में ही गोल कर दिया. उसके लिए ये गोल जिम वान डे वेने ने किया. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपनी रफ्तार में इजाफा किया और आक्रामक हॉकी खेली. भारतीय टीम यहां बराबरी करने में सफल रही. भारत के लिए ये गोल विष्णुकांत सिंह ने किया.

तीन मिनट बाद ही वान डे वेने ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर नीदरलैंडस को 2-1 से आगे कर दिया.

Hockey India Tweet

तीसरे क्वार्टर में 32वें मिनट में डर्क डे विल्डार के गोल ने नीदरलैंडस को 3-1 से आगे कर दिया. हालांकि भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करती रही. उसे सफलता 37वें मिनट में हासिल हुई जब सुदीप चिरमाको ने भारत के लिए दूसरा गोल किया.

अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम ने बराबरी की कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर पाई.

आपको बता दें भारतीय जूनियर टीम अब अपना अगला ग्रुप मैच गुरुवार को स्पेन के खिलाफ खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details