ल्यूसाने: विश्व हॉकी महासंघ के मुताबिक नीदरलैंड्स और कनाडा ने दो मैचों के एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में क्रमश पाकिस्तान और आयरलैंड को हराते हुए टोक्यो का टिकट हासिल किया.
नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान को ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे चरण में 6-1 से हराया. शनिवार को खेला गया पहले चरण का मुकाबला 4-4 की बराबरी पर समाप्त हुआ था लेकिन नीदरलैंड्स ने दूसरे चरण के मुकाबले में चमक बिखेरते हुए तीन बार के ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराकर 19वीं बार ओलंपिक खेलने की योग्यता हासिल की.