दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सर्कल में मौकों को भुनाने पर काम करने की जरूरत : शर्मिला देवी - Hockey India

हालही में हुए अर्जेंटीना दौरे पर बात करते हुए भारतीय हॉकी खिलाड़ी शर्मिला देवी ने कहा है कि मैंने महसूस किया कि हमें सर्कल में मौकों को गोल में तब्दील करने पर बहुत अधिक काम करना चाहिए.

शर्मिला देवी
शर्मिला देवी

By

Published : Feb 7, 2021, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड शर्मिला देवी का मानना है कि आगामी टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए टीम का हाल का अर्जेंटीना दौरा अच्छा साबित होगा. शर्मिला ने हाल में अर्जेंटीना दौरे पर दो गोल किए थे.

शर्मिला ने कहा, "भारतीय टीम करीब चार साल बाद अर्जेंटीना के खिलाफ खेल रही थी. सीनियर खिलाड़ी, जो पहले 2017 में अर्जेंटीना के खिलाफ खेले थे, उसने याद किया कि वो कितनी मजबूत टीम है और वहां का दौरा हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है."

उन्होंने कहा, "हालांकि हम उनके खिलाफ काफी प्रभावी थे और जीतने के बहुत करीब थे. मैंने महसूस किया कि हमें सर्कल में मौकों को गोल में तब्दील करने पर बहुत अधिक काम करना चाहिए. हम सर्कल में अधिक मौके बना रहे थे, लेकिन उन्हें गोल में तब्दील करने में असमर्थ थे."

जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर डुंगडुंग की निगाहें एशिया कप पर

उन्होंने कहा कि टीम 14 फरवरी से राष्ट्रीय शिविर में लौटने के बाद उन क्षेत्रों पर ध्यान देगी, जिसपर टीम को काम करने की जरूरत है.

शर्मिला ने कोविड-19 महामारी के कारण इन कोशिशों के बावजूद अर्जेंटीना दौरे को सुनिश्चित करने के लिए हॉकी इंडिया के प्रयासों की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details