दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मार्च में शुरू होंगे हॉकी के राष्ट्रीय टूर्नामेंट - National Tournament

हॉकी इंडिया ने बयान जारी कर कहा, "11वां हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप होगा जो सिमडेगा में 10 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. 11वां हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप हरियाणा के नरवाणा में 17 से 25 मार्च तक होगा."

Hockey India
Hockey India

By

Published : Feb 25, 2021, 6:51 PM IST

नई दिल्ली: भारत के घरेलू हॉकी टूर्नामेंट्स की शुरुआत इस साल मार्च में होगी. हॉकी इंडिया ने गुरुवार को बताया कि इस चैंपियनशिप की शुरुआत महिला सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप से होगी जिसका आयोजन झारखंड के सिमडेगा में 10 से 18 मार्च तक किया जाएगा.

हॉकी इंडिया ने बयान जारी कर कहा, "11वां हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप होगा जो सिमडेगा में 10 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. 11वां हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप हरियाणा के नरवाणा में 17 से 25 मार्च तक होगा."

पिछले साल फरवरी के बाद यह पहला हॉकी घरेलू टूर्नामेंट होगा. 10वीं सीनियर पुरुष और महिला चैंपियनशिप (ए डिविजन) तथा सीनियर महिला चैंपियनशिप (बी डिविजन) का आयोजन पिछले साल जनवरी और फरवरी में होना था.

सविता और रजनी ने काफी मदद की : बिचु देवी

इस बीच अन्य राष्ट्रीय चैंपियनशिप को कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है. हॉकी इंडिया ने मेजबान राज्य संघों से राष्ट्रीय महासंघ के एसओपी का पालन करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details