नई दिल्ली: हॉकी इंडिया (एचआई) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को बैठक रखी और मणिपुर के ज्ञानेंद्र निंगोमबाम को अपना नया अध्यक्ष चुना है. यह तब हुआ जब मुश्ताक अहमद ने सात जुलाई को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.
बोर्ड की बैठक में मुश्ताक का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया. एचआई के कार्यकारी बोर्ड ने अपने संविधान के नियम कानून को मानते हुए उपाध्यक्ष निंगोमबान को नया अध्यक्ष नियुक्त किया.
2018 में अध्यक्ष पद संभालने से पहले मुश्ताक एचआई के महासचिव थे. कार्यकारी बोर्ड ने मुश्ताक को धन्यवाद दिया है.
इससे पहले खेल मंत्रालय ने ही हॉकी इंडिया अध्यक्ष मुश्ताक अहमद को पद से इस्तीफा देने को कहा है. मंत्रालय ने कहा था कि 2018 में उनका चुनाव राष्ट्रीय खेल संहिता के कार्यकाल के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है.