नई दिल्ली: पूर्व कप्तान और कोच वासुदेवन भास्करन का मानना है कि भारत की पुरूष और महिला हॉकी टीमें आगामी टोक्यो ओलंपिक में पदक हासिल करने में सक्षम है.
भास्करन की कप्तानी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1980 में मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। भास्करन ने हॉकी इंडिया के पोडकस्ट में कहा, "भारतीय हॉकी टीमें (पुरुष और महिला) टोक्यो में पोडियम हासिल कर सकती है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है. पुरुष टीम वास्तव में अच्छा खेल रही है. मेरी उन्हें यह सलाह है कि वे आत्मविश्वास का स्तर बनाए रखें. हर खिलाड़ी ने यहां तक पहुंचने के लिए कठिन रास्ता तय किया है. सात-आठ खिलाड़ियों के लिए यह पहला ओलंपिक होगा और मुझे लगता है कि वे सिर्फ ओलंपियन के तमगे से खुश नहीं होंगे उनका लक्ष्य पदक जीतना होना चाहिए."
उन्होंने कहा, "यह तभी संभव है जब टीम में हर कोई यह माने की वे पदक विजेता टीम हो सकते है और शीर्ष तीन टीमों में से एक के तौर पर अभियान पर खत्म करेंगे."