दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब सरकारें क्रिकेट के अलावा और भी खेलों पर ध्यान दे रही हैं : अशोक ध्यानचंद

अशोक ध्यानचंद ने कहा, "आज विश्व मे क्रिकेट सबसे ज्यादा खेला जा रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह है उसमें खेल से लेकर खिलाड़ियों तक के लिए पैसा ज्यादा है. इसलिए आजकल क्रिकेट वर्सेज अन्य खेल की तुलना की जा रही है और खिलाड़ी भी क्रिकेट ज्यादा खेल रहे हैं."

Money was boosted in cricket, governments are now focusing on other sports as well: international hockey player Ashok Dhyanchand
Money was boosted in cricket, governments are now focusing on other sports as well: international hockey player Ashok Dhyanchand

By

Published : Mar 6, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 6:05 PM IST

डूंगरपुर : उदयपुर जिले में हॉकी अकादमी में जनजाति हॉकी प्रतिभाओं को प्रवेश देने के लिए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद शनिवार को एकदिवसीय ट्रायल को लेकर डूंगरपुर पंहुचे. उनके आगमन पर खेल विभाग के साथ ही खिलाड़ियों की ओर से उनका स्वागत किया गया.

ये भी पढ़े : भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व की शीर्ष टीमों की बराबरी के करीब : कोच शुएर्ड मरिने

देखिए वीडियो

अकादमी में मौजूद अशोक ने कहा, "आज विश्व मे क्रिकेट सबसे ज्यादा खेला जा रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह है उसमें खेल से लेकर खिलाड़ियों तक के लिए पैसा ज्यादा है. इसलिए आजकल क्रिकेट वर्सेज अन्य खेल की तुलना की जा रही है और खिलाड़ी भी क्रिकेट ज्यादा खेल रहे हैं. लेकिन अब सरकारें अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं, जिससे अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी बेहतर अवसर प्रदान होंगे."

ये भी पढ़े : जर्मनी दौरे पर लगातार चौथा मैच हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

हॉकी अकादमी में प्रवेश को लेकर आयोजित ट्रायल समारोह को संबोधित करते हुए अर्जुन अवार्डी और हॉकी प्लेयर अशोक ध्यानचंद ने कहा कि ट्राइबल एरिया में हॉकी की कई खेल प्रतिभाएं है. इन प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार की ओर से उदयपुर में जनजाति खिलाड़ियों के लिए हॉकी अकादमी शुरू की गई है, जिसके तहत टीएसपी क्षेत्र के जिलों में जाकर अकादमी में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हॉकी अकादमी में प्रवेश के लिए चयनित खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग देते हुए बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा.

Last Updated : Mar 6, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details