दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रिटेन को गोलरहित ड्रॉ पर रोका - HOKCEY NEWS

भारतीय महिला टीम और ब्रिटेन के बीच मैच ड्रॉ हो गया है. भारतीय टीम बुधवार को ब्रिटेन से अपना चौथा मैच खेलेगी.

DRAW

By

Published : Oct 1, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:07 PM IST

मारलॉ : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड दौरे का अपना तीसरा मैच गोलरहित ड्रॉ खेला. दोनों टीमों ने सतर्क शुरुआत की.

भारतीय टीम ने पहले क्वॉर्टर के आखिर में आक्रामक रवैया अपनाया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाई.

भारतीय टीम ने दूसरे क्वॉर्टर में भी आक्रामक रवैया अपनाया. उसे 20वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन ब्रिटिश टीम ने इसका भी शानदार बचाव किया.

मैच के दौरान भारत और ब्रिटेन के खिलाड़ी

तीसरे क्वार्टर के शुरू में भी भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन उसने इसे भी खराब कर दिया. ब्रिटेन ने जवाबी हमला करके 35वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने उसका अच्छा बचाव किया.

ये भी पढ़े- हॉकी : भारत ने बेल्जियम को लगातार दूसरी बार हराया

भारतीय टीम ने आक्रामक रवैया बरकरार रखा और 38वें मिनट में उसे चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार भी उन्हें नाकामी मिली.

चौथे क्वॉर्टर में भी दोनों टीमों ने गोल करने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

भारत के पास अंतिम क्षणों में गोल करने का मौका था लेकिन इस बार भी उसने पेनल्टी कॉर्नर बेकार कर दिया. भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार को ब्रिटेन से अपना चौथा मैच खेलेगी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details