मारलॉ : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड दौरे का अपना तीसरा मैच गोलरहित ड्रॉ खेला. दोनों टीमों ने सतर्क शुरुआत की.
भारतीय टीम ने पहले क्वॉर्टर के आखिर में आक्रामक रवैया अपनाया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाई.
भारतीय टीम ने दूसरे क्वॉर्टर में भी आक्रामक रवैया अपनाया. उसे 20वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन ब्रिटिश टीम ने इसका भी शानदार बचाव किया.
तीसरे क्वार्टर के शुरू में भी भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन उसने इसे भी खराब कर दिया. ब्रिटेन ने जवाबी हमला करके 35वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने उसका अच्छा बचाव किया.