दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जूनियर हॉकी विश्व कप: स्पेन को हराकर छह बार की चैम्पियन जर्मनी सेमीफाइनल में

जूनियर विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम जर्मनी ने छह बार खिताब जीता है. उसने आखिरी बार 2013 में दिल्ली में खिताब जीता था और 2016 में लखनऊ में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

Junior Hockey World Cup: Six-time champions Germany beat Spain in semifinals
Junior Hockey World Cup: Six-time champions Germany beat Spain in semifinals

By

Published : Dec 1, 2021, 3:15 PM IST

भुवनेश्वर:छह बार की चैम्पियन जर्मनी ने शूटआउट में स्पेन को 3-1 से हराकर एफआईएच जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबरी पर था. जर्मनी ने पांचवें मिनट में क्रिस्टोफर कुटेर के पेनल्टी स्ट्रोक पर किये गए गोल की मदद से बढ़त बना ली. इसके छह मिनट बाद ही हालांकि स्पेन के इग्नासियो अबाजो ने पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल किया.

अगले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका. स्पेन ने 59वें मिनट में एडुअर्ड डे इग्नासियो सिमो के गोल की मदद से बढ़त बना ली. आखिरी सीटी बजने पर जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर मासी फांट ने गोल करके मैच को शूटआउट में खींच दिया.

ये भी पढ़ें- IPL retention list 2022 : बेंगलुरु ने कोहली और चेन्नई ने धोनी को किया रिटेन, KKR के लिए खेलेंगे रसेल

शूटआउट में जर्मनी के लिये पॉल स्मिथ, माइकल स्ट्रथोफ और हानेस म्यूलेर ने गोल दागे जबकि मातेओ पोजारिच चूक गए. वहीं स्पेन के अगाजो, गुइलेरमो फोर्चूनो और सिमो गोल चूक गए जबकि गेरार्ड क्लापेस ने गोल किया.

जूनियर विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम जर्मनी ने छह बार खिताब जीता है. उसने आखिरी बार 2013 में दिल्ली में खिताब जीता था और 2016 में लखनऊ में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details