दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जूनियर हॉकी विश्व कप: पाकिस्तान ने अमेरिका को 18-2 से रौंदा - स्पोर्ट्स न्यूज

नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके पाकिस्तान के लिए राणा (27वें, 33वें, 35वें, 54वें मिनट) ने चार जबकि अबुजार (14वें, 28वें, 57वें) ने तीन मैदानी गोल दागकर अमेरिका के डिफेंस को ध्वस्त किया.

Junior Hockey World Cup: Pakistan thrash US 18-2
Junior Hockey World Cup: Pakistan thrash US 18-2

By

Published : Dec 1, 2021, 1:18 PM IST

भुवनेश्वर: अब्दुल राणा ने हैट्रिक सहित चार गोल जबकि अबुजार ने तीन गोल दागे जिससे पाकिस्तान ने अमेरिका को मंगलवार को यहां 18-2 से रौंदकर एआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के नौवें से 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच के लिए क्वालीफाई किया.

नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके पाकिस्तान के लिए राणा (27वें, 33वें, 35वें, 54वें मिनट) ने चार जबकि अबुजार (14वें, 28वें, 57वें) ने तीन मैदानी गोल दागकर अमेरिका के डिफेंस को ध्वस्त किया.

एशियाई टीम की ओर से रिजवान अली (20वें, 46वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि उमर सतायर (23वें मिनट), रूमान खान (24वें मिनट), अब्दुल रहमान (27वें मिनट), मोईन शकील (36वें मिनट), अब्दुल (37वें मिनट), मोहसिन हसन (39वें मिनट), अली गजनफर (42वें मिनट), मुहिब उल्लाह (43वें मिनट) और मुहम्मद हुमादुद्दीन (56वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.

ये भी पढ़ें- 90 गेंदों की नाइनटी-90 बैश लीग मई-जून 2022 को शारजाह में होगी आयोजित

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में खेल रही अमेरिकी टीम की ओर से दोनों गोल फिनले क्वेल (30वें, 40वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागे.

पाकिस्तान नौवें से 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन मुकाबले में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. दक्षिण अफ्रीका ने नौवें से 16वें स्थान के एक अन्य मैच में कनाडा को 7-3 से हराया.

दिन के अन्य क्लासीफिकेशन मैच में पोलैंड ने चिली को 2-1से हराया और अब नौवें से 12वें स्थान के मुकाबले में कोरिया से भिड़ेगा जिसने शूट आउट में मिस्र को 6-5 से शिकस्त दी. कोरिया और मिस्र की टीम नियमित समय के बाद 3-3 से बराबर थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details