भुवनेश्वर: अब्दुल राणा ने हैट्रिक सहित चार गोल जबकि अबुजार ने तीन गोल दागे जिससे पाकिस्तान ने अमेरिका को मंगलवार को यहां 18-2 से रौंदकर एआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के नौवें से 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच के लिए क्वालीफाई किया.
नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके पाकिस्तान के लिए राणा (27वें, 33वें, 35वें, 54वें मिनट) ने चार जबकि अबुजार (14वें, 28वें, 57वें) ने तीन मैदानी गोल दागकर अमेरिका के डिफेंस को ध्वस्त किया.
एशियाई टीम की ओर से रिजवान अली (20वें, 46वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि उमर सतायर (23वें मिनट), रूमान खान (24वें मिनट), अब्दुल रहमान (27वें मिनट), मोईन शकील (36वें मिनट), अब्दुल (37वें मिनट), मोहसिन हसन (39वें मिनट), अली गजनफर (42वें मिनट), मुहिब उल्लाह (43वें मिनट) और मुहम्मद हुमादुद्दीन (56वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.