दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रूस के खिलाफ मैच से पहले पी आर श्रीजेश ने टीम को दी ये सलाह - india vs russia

पी.आर श्रीजेश ने ओलम्पिक क्वालीफायर मैच से पहले भारतीय टीम को सलाह देते हुए कहा है कि 'ये मायने नहीं रखता आप किसका सामना कर रहे हैं. आपको अपना स्कोरबोर्ड साफ रखना है.'

pr shreejesh

By

Published : Nov 1, 2019, 2:58 PM IST

भुवनेश्वर: रूस के खिलाफ ओलम्पिक क्वालीफायर मैच से पहले गोलकीपर पी.आर श्रीजेश ने भारत को विपक्षी टीम को हल्के में न लेने की सलाह दी.

श्रीजेश ने ट्वीट किया, "यह मायने नहीं रखता आप किसका सामना कर रहे हैं. आपको अपना स्कोरबोर्ड साफ रखना है."

पी.आर श्रीजेश का ट्वीट

मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में पांचवें पायदान पर मौजूद है और वर्ल्ड नंबर-22 रूस के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार है.

मनप्रीत ने भी श्रीजेश की बात को दोहराया और कहा कि वे मैच में अति आत्मविश्वास के शिकार नहीं होंगे.

ये पढ़ें: ओलंपिक क्वालीफायर: भारत का रूस से होगा सामना, ओलंपिक टिकट हासिल करने से दो कदम दूर

उन्होंने कहा, "हम इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. हम विश्व रैंकिंग में असमानता के बारे में चिंतित नहीं हैं. हम हर मैच को ऐसे खेलते हैं कि जैसे हम विश्व चैंपियन का मुकाबला कर रहे हों. अति आत्मविश्वास के कारण हमें पहले नकारात्मक परिणाम झेलने पड़े हैं, लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं होने देंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details