भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के राउरकेला में देश का सबसे बड़ा और विश्व स्तरीय हॉकी स्टेडियम बनाए जाने की गुरुवार को घोषणा की. करीब 20,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस हॉकी स्टेडियम में 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हॉकी विश्व कप के मैचों का आयोजन होगा.
इस स्टेडियम का निर्माण राउरकेला के बिजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में 15 एकड़ भूमि में किया जाएगा.
मुख्यमंत्री पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा, "जैसा कि हम पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि ओडिशा एक बार फिर से 2023 हॉकी विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेगी. टूर्नामेंट के मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे."