टोक्यो : भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को ओलम्पिक टेस्ट इवेंट के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में चीन के साथ गोलरहित ड्रॉ खेल फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय महिलाएं ने तीन मैचों से पांच अंक हासिल करते हुए अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहते हुए लीग चरण का अंत किया और इसी लिहाज से वे फाइनल में जाने में सफल रहीं.
भारत की इस जीत की हीरो सविता रहीं, जिन्होंने शानदार बचाव करते हुए चीन को गोल नहीं करने दिया. ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय महिलाएं पहले क्वार्टर से अच्छी लय में थीं. उन्होंने लगातार चीन के डिफेंस पर दबाव बनाकर रखा.
आठवें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे गुरजीत कौर गोल में तब्दील नहीं कर पाईं. चीन ने भी काउंटर किया लेकिन उसके हिस्से भी गोल नहीं आया.