दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जर्मनी दौरे पर लगातार चौथा मैच हारी भारतीय महिला हॉकी टीम - Lalremesmi

जर्मनी दौरे के चौथे और आखिरी मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को मेजबान टीम ने 2-1 से शिकस्त दी. इस मैच भारतीय टीम से एकलौता गोल युवा स्टार लालरेमसियामी ने 51वें मिनट में किया.

भारतीय महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम

By

Published : Mar 4, 2021, 9:40 PM IST

डुसेलडोर्फ (जर्मनी):वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी ने चार मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में गुरुवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-1 से हरा दिया. जर्मनी दौरे पर भारतीय टीम की यह लगातार चौथी हार है और उसने हार के साथ ही इस दौरे का समापन किया. इसके साथ ही जर्मनी ने चार मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली.

दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. लेकिन दूसरे क्वार्टर में मेजबान जर्मनी ने नाओमी हीन ने 29वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत अपना खाता खोल लिया.

भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ खेला ड्रॉ

जर्मनी ने इसके बाद चार्लोटे स्टेपेनर्हास्ट के 37वें मिनट में दागे गए गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली. हालांकि चौथे और अंतिम क्वार्टर में मेहमामन भारतीय टीम की ओर से लालरेमसियामी ने 51वें मिनट में किया.

लेकिन वे टीम की हार को नहीं टाल सकी और जर्मनी ने अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details