हैदराबाद : भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने गुरुवार को 'द वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019' पुरस्कार जीत लिया है. ये पुरस्कार शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए लोगों ने मतदान किया.
25 एथलीटों को किया गया नामांकित
सभी 25 एथलीटों को उनके अंतरराष्ट्रीय संघों द्वारा इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. रानी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एफआईएच द्वारा सिफारिश की गई थी. इस पुरस्कार के लिए 25 पुरुष तथा महिला नामांकन थे. इसके बाद इसे 10 का किया गया और फिर इसके लिए लोगों की राय ली गई.