दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो में इतिहास रच सकती है भारतीय महिला हॉकी टीम - Olympics

भारत के लिए 1992 से एक दशक से अधिक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2002 राष्ट्रमंडल खेल और 2004 एशिया कप में स्वर्ण जीतने वाली टीम का हिस्सा रही हेलन ने कहा कि अब काफी व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से तैयारी होती है.

Tokyo Olympics 2021
Tokyo Olympics 2021

By

Published : May 16, 2021, 8:56 AM IST

नई दिल्ली:भारत की पूर्व गोलकीपर हेलन मेरी का मानना है कि भारतीय महिला हॉकी टीम अपने खेल के कुछ पहलुओं पर काम करके टोक्यो ओलंपिक में शीर्ष तीन में स्थान हासिल कर सकती है.

पिछले तीन से चार साल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है.

हेलन ने हॉकी इंडिया के एक पॉडकास्ट में कहा, ''अर्जेंटीना और जर्मनी में प्रदर्शन को देखते हुए मुझे लगता है कि हमारी टीम 90 प्रतिशत तैयार है और आने वाले कुछ समय में अपने खेल को और बेहतर कर सकते है. मुझे यकीन है कि वे टोक्यो में इतिहास रच सकते हैं. टोक्यो में तिरंगे का परचम लहराएगा."

उन्होंने कहा, "अर्जेंटीना में जिस तरह से भारतीय टीम खेली, हालांकि दुनिया की दूसरे नंबर की टीम को नहीं हरा सकी लेकिन आत्मविश्वास देखने लायक था. मैने भारतीय टीम को किसी टीम के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर ऐसे खेलते नहीं देखा."

FIH Pro League: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सामना जून में

भारत के लिए 1992 से एक दशक से अधिक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2002 राष्ट्रमंडल खेल और 2004 एशिया कप में स्वर्ण जीतने वाली टीम का हिस्सा रही हेलन ने कहा कि अब काफी व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से तैयारी होती है.

उन्होंने कहा, "हमारे समय में और आज के समय में काफी फर्क है. अब वैज्ञानिक तरीके से सब कुछ होता है और टीम के पास बड़ा सहयोगी स्टाफ है. फिटनेस, खुराक और कार्यभार सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाता है. हर रणनीति पहले से तय होती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details