भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई - ओलम्पिक
महिला हॉकी टीम ने पहली बार लगातार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.
Hockey women team
भुवनेश्वर :भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलम्पिक 2020 में क्वालीफाई कर लिया है. हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को अमेरिका के हाथों हार के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल गया है. शनिवार को भुवनेश्वर में खेले गए क्वालीफ़ायर के दूसरे मुकाबले में 13वीं रैंक की अमेरिकी टीम ने भारतीय टीम को 4-1 से शिकस्त दी, बावजूद इसके सर्वाधिक गोल के आधार पर भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया.
Last Updated : Nov 3, 2019, 10:51 AM IST