दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला हॉकी: भारतीय टीम ने मलेशिया को 1-0 से हराकर सीरीज में किया कब्जा

मलेशिया में जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान टीम को 1-0 से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने अपनी अजय बढ़त को जारी रखते हुए सीरीज में 3-0 सें कब्जा कर लिया है.

भारतीय महिला हॉकी टीम

By

Published : Apr 10, 2019, 10:20 PM IST

कुआलालम्पुर:भारतीय महिला हॉकी टीम ने जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में बुधवार को मेजबान मलेशिया को 1-0 से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. आज के मैच में भारत के लिए लालरेमसियामी ने 55वें मिनट में एकमात्र विजयी गोल दागा.

भारत ने पहला और दूसरा मैच क्रमश: 3-0 से और 5-0 से जीता था. इसके बाद तीसरा मैच 4-4 से ड्रॉ रहा था.

ट्वीट

चौथे मैच में मेजबान मलेशिया ने मजबूत शुरुआत की और दूसरे मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया. लेकिन, भारतीय गोलकीपर सविता ने इसे विफल कर दिया. इसके एक मिनट बाद ही भारत ने भी पेनाल्टी कॉर्नर जाया कर दिया.

मलेशिया vs भारत

इस तरह पहला, दूसरा और तीसरा क्वार्टर भी गोल रहित रहने के बाद चौथे क्वार्टर में लालरेमसियामी ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. भारत ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और मुकाबला अपने नाम कर लिया.

मलेशिया vs भारत

आपको बता दें भारत और मलेशिया का पांचवा और आखरी मुकाबला 11 अफैल को भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजकर 35 मिनट पर खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details