बेंगलुरु : जापान में होने वाले ओलम्पिक टेस्ट इवेंट के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उपकप्तान बनाए गए मंदीप सिंह ने कहा है कि ये टूर्नामेंट युवाओं के लिए टीम में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की भारतीय टीम को 17 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में मलेशिया, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं.
टोक्यो की परिस्थितियों को समझने का अच्छा अवसर
मंदीप ने कहा, 'टूर्नामेंट में हम मलेशिया, जापान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलने जा रहे हैं और ये टीमें सभी विभाग में काफी मजबूत है. दूसरी तरफ, हमारी टीम में भी कई सारे युवा खिलाड़ियों के साथ दो ऐसे भी खिलाड़ी है, जो पदार्पण करने जा रहे हैं और मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है. इसके अलावा ये टूर्नामेंट टोक्यो की परिस्थितियों को समझने का एक अच्छा अवसर है.'