ढाका:गत चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मंगलवार को जापान के खिलाफ 3-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
बता दें, मैच शुरू होने से पहले भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, जिसने अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में इसी टीम को 6-0 से शिकस्त दी थी. भारत का जापान के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड भी अच्छा है. लेकिन विरोधी टीम ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन टीम को चौंका दिया.
मंगलवार को जापान की टीम बिल्कुल बदली हुई नजर आई और उसने शुरुआत से ही मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम की रक्षा पंक्ति को भेदना शुरू कर दिया. जापान को शोता यमादा ने पहले ही मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर बढ़त दिलाई, जबकि रेइकी फुजिशिमा (दूसरे मिनट), योशिकी किरिशिता (14वें मिनट), कोसेई कवाबे (35वें मिनट) और रयोमा ओका (41वें मिनट) ने भी गोल दागे.