दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोका - HOCKEY INDIA NEWS

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. भारत के लिए गगनदीप कौर ने मैच के 52वें मिनट में गोल किया.

IDNIA
IDNIA

By

Published : Dec 5, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 11:41 PM IST

कैनबरा :भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को तीन देशों के टूर्नामेंट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

मेजबान टीम ने 25वें मिनट में स्कोनेल कर्टनी के मैदानी गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन भारत ने 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गगनदीप कौर के गोल से बराबरी हासिल कर ली.

भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में आक्रामक शुरुआत की और कई अच्छे मूव बनाए. टीम को 10वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला. ऑस्ट्रेलिया के मजबूत डिफेंस ने हालांकि भारत के प्रयास को नाकाम कर दिया.

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

ये भी पढ़े- भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया

दूसरे क्वार्टर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के कुछ हमलों को नाकाम किया लेकिन कर्टनी ने 25वें मिनट में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया. भारतीय टीम ने कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन टीम गोल करने में नाकाम रही जिससे आस्ट्रेलिया मध्यांतर तक 1-0 से आगे था.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर में आक्रामक शुरुआत की और टीम को जल्द ही पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारत ने मेजबान टीम के प्रयास को विफल कर दिया. चौथे क्वार्टर में भारत हावी रहा. टीम को जल्द ही पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी.

भारत को हालांकि 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे गगनदीप कौर ने कोई गलती नहीं करते हुए गोल में पहुंचाकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया जो अंतिम स्कोर साबित हुआ.

Last Updated : Dec 5, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details