दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोहोर कप : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया - hockey news

सुल्तान जोहोर कप में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 8-2 से करारी शिकस्त दी है. ये इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है.

hokcey

By

Published : Oct 13, 2019, 6:57 PM IST

जोहोर बाहरू :भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने नौवें सुल्तान जोहोर कप के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड को 8-2 से करारी मात देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशियाा को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत की थी.

भारतीय टीम की ओर से दूसरे मैच में संजय ने 17वें और 22वें, दिलप्रीत सिंह ने छठे, शिलानंद लाकडा ने 14वें, मनदीप मोर ने 22वें, सुमन बैक ने 45वें, प्रताप लाकड़ा ने 50वें और सुदीप चिरमाको ने 51वें मिनट में गोल किए.

भारतीय पुरूष हॉकी टीम

न्यूजीलैंड के लिए डायलन थॉमस ने 28वें और 44वें मिनट में गोल किए.

ये भी पढ़े- डेविड बेकहम ने स्पेनिश में सर्जियो रामोस को दी बधाई, देखें Video

भारत ने पहले क्वार्टर में ही आक्रामक शुरुआत करते हुए दिलप्रीत और शिलानंद के गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद, उसने दूसरे क्वार्टर में भी तीन और गोल दागकर मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली.

न्यूजीलैंड ने भी पहले हाफ की समाप्ति से पहले ही 28वें मिनट में एक गोल कर अपना खाता खोल लिया. लेकिन भारत ने पहले हाफ में 5-1 की विशाल बढ़त कायम कर ली. भारतीय टीम इसके बाद दूसरे हाफ में भी तीन और गोल करेक टूर्नामेंट में 8-2 से अपनी शानदार जीत हासिल कर ली.

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला मंगलवार को जापान के खिलाफ खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details