दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक तक टॉप्स योजना के तहत मिलेगा भत्ता - hockey

साई ने कहा, "मिशन ओलंपिक सेल ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के प्रतयेक सदस्य के लिए 50 हजार रुपये भत्ता स्वीकृत किया है."

Indian hockey team
Indian hockey team

By

Published : Mar 11, 2021, 9:53 AM IST

नई दिल्ली :भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों के कोर समूह में शामिल खिलाड़ियों को इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों तक सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत 50 हजार रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा.

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बयान में कहा, "मिशन ओलंपिक सेल ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के प्रतयेक सदस्य के लिए 50 हजार रुपये भत्ता स्वीकृत किया है."

इस फैसले से 58 हॉकी खिलाड़ियों को फायदा होगा जिसमें 33 पुरुष और 25 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा, "टोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे पुरुष कोर समूह में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा प्रोत्साहन है. यह खबर सुनकर हम काफी खुश हैं और सरकार का धन्यवाद देना चाहते हैं."

यह भी पढ़ें- 'इस सीरीज को T20 विश्व कप के ड्रेस रिहर्सल के रूप में नहीं देख रहे हैं'

मनप्रीत ने कहा, "हमारे कई खिलाड़ियों की आर्थिक पृष्ठभूमि अच्छी नहीं है और इस भत्ते से ओलंपिक खेलों तक वे बिना किसी अड़चन के खेल से जुड़े रह पाएंगे." यह पहली बार है जब टॉप्स के अंतर्गत महिला टीम को भत्ता दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details