पर्थ:भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स को 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया दौरे की विजयी शुरुआत की है.
पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए बीरेंद्र लाकड़ा ने 23वें मिनट में और हरमनप्रीत सिंह ने 50वें मिनट में गोल किए.
मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और गोल करने के कुछ अच्छे मौके बनाए. जसकरण सिंह को पांचवें मिनट में ही मौका मिला लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए. इसके बाद हरमनप्रीत और रुपिंदर पाल सिंह ने रक्षापंक्ति में अच्छा खेल दिखाकर थंडरस्टिक्स के हमलों को नाकाम किया.
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया. कप्तान मनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह तो गोलकीपर बेन रेनी को भेदने में विफल रहे लेकिन 23वें मिनट में लाकड़ा के गोल से भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली.