नई दिल्ली : फॉरवर्ड खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने कहा है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हालिया दौर में अपने प्रदर्शन मे सुधार किया है, खासकर तब जब टीम दबाव में रहती है, तब वह हिम्मत नहीं हारती.
ललित ने कहा, "अगर मैं पीछ मुड़कर देखूं तो 2014 में हम जिस तरह से खेले थे और अब हम जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि हमने लंबा सफर तय किया है और काफी मजबूती से आगे बढ़े हैं. अब हम दबाव की स्थिति में बिखरते नहीं हैं. अब हमने सीख लिया है कि वापसी कैसे की जाती है."
उन्होंने कहा, "हमारा प्रदर्शन खासकर बीते दो साल में शानदार रहा है. हमने बेल्जियम, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमों के सामने अच्छा किया है."