एंटवर्प :भारत की पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को यहां खेले गए एकतरफा मुकाबले में स्पेन को 6-1 के विशाल अंतर से हरा दिया. पहले मैच में बेल्जियम को 2-0 से मात देने वाली भारतीय टीम ने अपने विजयी सफर को दूसरे मैच में भी जारी रखा. भारतीय टीम यूरोपियन दौरे के तहत बेल्जियम के साथ तीन और स्पेन के साथ दो मैच खेलेगी.
भारतीय हॉकी टीम ने लहराया जीत का परचम, स्पेन को 6-1 से हराया - भारती हॉकी टीम
आज एंटवर्प में हुए भारतीय हॉकी टीम ने अपने यूरोपियन दौरे पर खेले गए स्पेन के खिलाफ मैच में 6-1 से जीत दर्ज की. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, नीलकांत शर्मा, रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किए.
भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, नीलकांत शर्मा, रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किए.
पहले क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद मनप्रीत ने 24वें मिनट में भारत का खाता खोला और चार मिनट बाद 28वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल कर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया.
यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने विराट कोहली से की अपील, कहा- 'कुलचा' को वापस लाओ
भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी गोल करने के मौके नहीं गंवाए. 56वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे मनदीप ने गोल में तब्दील कर भारत के खाते में पांचवां गोल किया. आखिरी मिनटों में रूपिंदर ने भारत के लिए छठा गोल किया.