दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड 19 : महिला हॉकी टीम के कोच मरेन का स्वदेश दौरा रद

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच शुअर्ड मरेन को नीदरलैंड्स लौटने का अपना स्वदेश दौरा रद्द करना पड़ा है. मरिने नीदरलैंड्स में अपने परिवार के पास जाने वाले थे.

Sjoerd Marijne, India women's hockey coach
Sjoerd Marijne

By

Published : Mar 15, 2020, 9:59 AM IST

नई दिल्ली : 45 वर्षीय मरेन को महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर में एक सप्ताह के अवकाश के कारण शुक्रवार की रात को नीदरलैंड्स जाना था लेकिन इस कोरोना वायरस के कारण उन्हें स्वदेश लौटने की अपनी योजना रद्द करनी पड़ा है.

शुअर्ड मरेन का करियर

मरेन ने ट्वीट करके कहा

मरेन ने ट्विटर पर कहा, "अपने परिवार से मिलने के लिए मुझे नीदरलैंड्स जाना था. मेरे साथ साथ हर किसी के लिए यह मुश्किल समय है और अब मैं परिवार को नहीं देख सकता. मुझे नहीं पता कि यह कब होगा."

बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में भारतीय महिला हॉकी टीम का कैम्प 22 मार्च से शुरू होना है.

महिला हॉकी टीम के कोच मरेन

टेटे : भारत के जीत चंद्रा ने जीता अंडर 21 खिताब, फाइनल में ठक्कर को हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए 14 से 25 मार्च तक चीन का दौरा करना था, लेकिन उनके इस कार्यक्रम को पिछले महीने ही रद्द किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details