नई दिल्ली:भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा हॉकी इंडिया के सहयोग से आयोजित 14-टीम लीग में भाग ले रही हैं. लीग के पहला चरण में ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर, भुवनेश्वर और राजा करण हॉकी अकादमी, करनाल के बीच मैच खेला जाएगा.
एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप की तैयारी कर रही, जबकि भारतीय खेल प्राधिकरण की दो टीमें प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी. यहां सात दिनों के दौरान कुल 14 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस लीग को लेकर महिला हॉकी बिरादरी में उत्साह है. यह भारत के पूर्व कप्तान प्रीतम रानी सिवाच को देखकर साफ पता चलता है.
यह भी पढ़ें:Watch Video: बीजिंग ओलंपिक के लिए रूस की 'हाई फैशन' ओलंपिक किट
साल 1998 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रीतम सिवाच ने कहा, देश भर के खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक शानदार अवसर है. उन्होंने आगे कहा, मुझे यकीन है कि सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगी, भले ही वे जानते हों कि भारत जूनियर टीम और भारतीय खेल प्राधिकरण की दो टीमें शामिल हैं. लीग खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका दे रही है. टूर्नामेंट के दूसरे चरण का आयोजन लखनऊ के साई सेंटर में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:World Badminton: सिंधू की आसान जीत, लक्ष्य और श्रीकांत भी आगे बढ़े