मुंबई :इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने घोषणा की है कि 2023 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा. ये टूर्नामेंट 12 जनवरी 2023 से लेकर 29 जनवरी 2023 तक चलेगा. इसी के साथ फेडरेशन ने कहा है कि स्पेन और नीडरलैंड्स 2022 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा. ये टूर्नामेंट 1 जुलाई 2022 से लेकर 17 जुलाई 2022 तक खेला जाएगा.
आपको बता दें कि फेडरेशनल ने कहा है कि पुरुष और महिला दोनों विश्व कप के वेन्यू की घोषणा बाद में मेजबान देश करेंगे.
एफआईएच के सीईओ थियरी वेल ने कहा, 'एफआईएच के पास इन टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए कई दावे आए. इस वजह से मुश्किल फैसला लेना पड़ा. एफआईएच की प्राथमिक नीति इस खेल को पूरी दुनिया में फैलाना है ऐसे में प्रत्येक दावे की इनकम-जनरेशन संभावना ने फैसला लेने में बड़ी भूमिका निभाई.'
2023 FIH पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत - 2023 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप
12 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले 2023 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा. इस बात की जानकारी हॉकी इंडिया ने ट्वीट कर दी है.
FIH
क्वॉर्टर फाइनल मैच:
- 2 क्रॉस ओवर मैच और 2 क्वॉर्टर फाइनल नीदरलैंड में होंगे.
- 2 क्रॉस ओवर मैच और 2 क्वार्टर फाइनल स्पेन में खेले जाएंगे.
फाइनल फेज स्पेन में होगा. इसके तहत सेमीफाइनल, तीसरे स्थान का मैच और फाइनल मैच शामिल है. वहीं पुरुषों के 2023 हॉकी वर्ल्ड कप का फॉर्मेट 2018 की तरह ही होगा.