दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIH सीरीज फाइनल्स के पहले मुकाबले में रूस से होगा भारत का सामना - हॉकी

6 से 15 जून तक भुवनेश्वर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ सीरीज (एफआईएच) फाइनल्स में वर्ल्ड रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा 22वें नंबर की रूस से.

India To Face Russia In FIH Series Finals Opener

By

Published : Apr 25, 2019, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: भारत 6 से 15 जून तक भुवनेश्वर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ सीरीज (एफआईएच) फाइनल्स में निचली रैंकिंग पर काबिज रूस के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा. यह सीरीज एक ओलिंपिक क्वॉलिफायर भी है.

वर्ल्ड रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम शुरुआती दिन के अंतिम मैच में 22वें नंबर की रूस से भिड़ेगी। इसी दिन साउथ अफ्रीका और अमेरिका तथा पोलैंड और उज्बेकिस्तान के बीच भी मैच होंगे.

Tweet

ये है भारत का पूल

भारतीय टीम पूल A में पोलैंड (21वीं रैंकिंग), रूस और उज्बेकिस्तान (43वीं रैंकिंग) के साथ, जबकि पूल बी में साउथ अफ्रीका (16वीं), एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी जापान (18वीं), अमेरिका (25वीं) और मेक्सिको (39वीं) की टीमें शामिल हैं. रूस के बाद भारत का सामना बचे हुए पूल मैचों में 7 जून को पोलैंड से, जबकि 10 जून को उज्बेकिस्तान से होगा.

टूर्नामेंट का फाइनल 15 जून को कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भारतीय पुरुष टीम के नए मुख्य कोच ग्राहम रीड की पहली बड़ी प्रतियोगिता होगी.

महिला टीम भी लेगी भाग

इस बीच 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने की ओर कदम बढ़ाते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम भी 15 से 23 जून तक जापान के हिरोशिमा में एफआईएच सीरीज फाइनल्स प्रतियोगिता में भाग लेगी.

'पिछले कुछ वर्षों में बदली भारतीय महिला हॉकी की तस्वीर'- रानी रामपाल

भारतीय महिला टीम पूल A में पोलैंड (23), फिजी और उरुग्वे (24) के साथ है, जबकि पूल बी में मेजबान जापान (14), चिली (16), रूस (25) और मैक्सिको (29) शामिल हैं. भारतीय महिला टीम 15 जून को उरुग्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी, जिसके बाद 16 जून को पोलैंड और 18 जून को फिजी से भिड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details