दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईओसी के प्रतिबंध के बाद भी भारत मे ही होगा हॉकी सीरीज फाइनल्स: आईओए अधिकारी - IOA

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के द्वारा वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी को लेकर भारत पर लगे प्रतिबंध के बाद भी हॉकी सीरीज फाइनल्स का आयोजन भुवनेश्वर में ही होगा. इस टूर्नामेंट से ओलंपिक का टिकट भी हासिल किया जा सकता है.

Hockey Series Finals

By

Published : Apr 3, 2019, 11:04 AM IST

नई दिल्ली :पुलवामा में फरवरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने नई दिल्ली में हुए निशानेबाजी विश्व कप के लिए पाकिस्तान के तीन सदस्यीय दल को वीजा देने से मना कर दिया था. इसके बाद आईओसी ने अंतरराष्ट्रीय महासंघों से भारत में वैश्विक प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया था.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हॉकी सीरीज फाइनल्स का आयोजन 6 से 16 जून तक पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा.

डिजाइन इमेज


इस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी से कहा, 'हम (आईओए और आईओसी) इस मुद्दे पर एक सहमति पर पहुंचे है और मैं ये कह सकता हूं कि हाकी सीरीज फाइनल्स का आयोजन जून में भुवनेश्वर में होगा. वहीं ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए उसे हाकी सीरीज फाइनल्स में खेलना होगा.

दुनिया भर में तीन हॉकी सीरीज फाइनल्स का आयोजन होगा. तीनों मे आठ-आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा. हर हॉकी सीरीज फाइनल्स में शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमें अक्टूबर नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए क्वालीफाई करेगी. अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा आईओए के भी अध्यक्ष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details