दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रो लीग मैच में भारत को श्रेष्ठ खेल दिखाने की जरूरत : रीड - Indian men's hockey team

ग्राहम रीड ने कहा, ''सप्ताह के अंत में हमें और अच्छे से खेलना होगा और डिफेंस तथा अटैक में अधिक क्लीनिकल होना होगा.''

Graham Reid
Graham Reid

By

Published : Apr 9, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 7:54 AM IST

ब्यूनस आयर्स: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड का कहना है कि भारत को ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना के खिलाफ हॉकी प्रो लीग मुकाबले में अपना श्रेष्ठ खेल दिखाने की जरूरत है.

भारत ने अर्जेटीना के खिलाफ दूसरे अभ्यास मुकाबले में 4-4 से ड्रॉ खेला जबकि पहले अभ्यास मैच में उसने ओलंपिक चैंपियन को 4-3 से शिकस्त दी थी.

रीड ने कहा, "सप्ताह के अंत में हमें और अच्छे से खेलना होगा और डिफेंस तथा अटैक में अधिक क्लीनिकल होना होगा.''

हरेंद्र सिंह को अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच चुना गया

उन्होंने कहा, "दूसरा अभ्यास मैच पहले मैच के समान ही थी। हमारे पास यह मुकाबला जीतने के भी अवसर थे लेकिन हम मौके को भुना नहीं सके. दूसरे हॉफ में अर्जेटीना को वापसी का मौका मिला। आप अर्जेटीना जैसी टीम को वापसी का मौका देने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं."

Last Updated : Apr 9, 2021, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details