नई दिल्ली : हॉकी इंडिया (एचआई) के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर डेविड जॉन ने टोक्यो ओलिम्पक की तैयारियों पर कोविड-19 के प्रभाव के बारे में बताया और साथ ही बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को अप्रैल में भारतीय खिलाड़ियों के संबंध में एसओपी भेज दिया है. जॉन ने कहा कि सभी चारों टीमों (सीनियर, जूनियर पुरुष एवं महिला टीमों) के मैचों और टूर्नामेंट का कैलेंडर भी तैयार कर लिया गया है.
एफआईएच प्रो लीग के 10 मैच खेलने हैं
इस बैठक में भारतीय ओलिम्पक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. भारतीय पुरुष टीम को एफआईएच प्रो लीग के 10 मैच खेलने हैं तब ही वो 2020 सीजन को पूरा कर पाएगी. भारत को भारत में ही न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेलने हैं जबकि बाकी के आठ मैच उसे जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, अर्जेंटीना और स्पेन में खेलने हैं.