दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी : भारत ने जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट - hockey news

ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 5 - 0 से हराकर जीत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड ने राउंड राबिन चरण में भारत को 2-1 से हराया था.

Olympic Test Event

By

Published : Aug 21, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:31 PM IST

टोक्यो : भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने राउंड राबिन चरण में मिली हार का बदला लेते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में 5 - 0 से हराकर ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट जीत लिया है.

देखिए वीडियो

इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सातवें मिनट में पहला गोल किया. बाकी के चार गोल शमशेर सिंह (18वां), नीलाकांता शर्मा (22वां), गुरसाहिबजीत सिंह (26वां) और मनदीप सिंह (27वां) ने दागे. भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका. उसी मिनट कप्तान हरमनप्रीत ने मिले दूसरे पेनल्टी कार्नर पर गोल करके टीम को बढत दिलाई.

न्यूजीलैंड की टीम दूसरे क्वार्टर में दो बार सर्कल में घुसने में कामयाब रही लेकिन गोल नहीं कर पाई. इस क्वार्टर में भारत ने तीन और गोल दाग दिए. इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका. आखिरी क्वार्टर में भारतीय डिफेंडरों ने दमदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया.

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने राउंड राबिन चरण में भारत को 2-1 से हराया था. भारत ने इस ओलंपिक टेस्ट इवेंट में दूसरा मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था.
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details