इपोह : 28वें सुलतान अजलान शाह कप 2019 में शानदार शुरूआती ग्रुप मैच जीतने के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपना दबदबा कायम रखा. लेकिन फाइनल में दक्षिण कोरिया नेपेनल्टी शूटआउट में 4-2 से दी मात.
भारतीय टीम ने अपना जलवा कायम रखते हुए पहले क्वार्टर में ही 1-0 से बढत बना ली थी. टीम ने तीन क्वाटर खत्म होने तक कोई गोल नही खाया. लेकिन चौथे क्वाटर के कुछ मिनटो में ही कोरिया के डिफेंडर ने भारत के स्टार स्ट्राइकर मनदीप सिंह को छकाते हुए शानदार गोल किया और मैच में 1-1 की बराबरी कर ली.