सैंटियागो (चिली): सोमवार को प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब में खेले गए मुकाबले में मेहमान भारतीय टीम की ओर से डुंगडुंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए दो गोल किए. चिली दौरे पर अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने दौरे के अपने छठे और अंतिम मुकाबले में चिली की राष्ट्रीय सीनियर टीम को 2-1 से हरा दिया.
डुंगडुंग ने शुरूआती दोनों क्वार्टर में भारत के लिए गोल दागे. उन्होंने अपना पहला गोल छठे और फिर से दूसरा गोल 26वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर किया. मेजबान चिली की सीनियर टीम के लिए फ्रासिंस्का तला ने 40वें मिनट में किया.
अपने छठे और अंतिम मैच में इस करीबी जीत से भारत की जूनियर टीम अजेय रहकर चिली से वापस लौटेगी. उसने इस दौरे में पांच मैच जीते जबकि एक मैच ड्रा खेला। भारत ने मैच में शुरू से दबाव बनाना शुरू कर दिया था. प्रतिभाशाली फारवर्ड डुंगडुंग ने छठे मिनट में बेहतरीन प्रयास को खराब नहीं जाने दिया और टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई.