दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तान मनप्रीत समेत चार हॉकी खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत चार खिलाड़ियों को बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय हॉकी शिविर में रिपोर्ट करने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया. ये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद टीम के साथ शिविर के लिए पहुंचे थे.

India hockey captain Manpreet Singh
India hockey captain Manpreet Singh

By

Published : Aug 7, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 8:20 PM IST

हैदराबाद : साई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ''साई ने शिविर में रिपोर्ट करने वाले सभी खिलाड़ियों के पहुंचने पर रैपिड कोविड-19 परीक्षण कराना अनिवार्य किया है. पॉजिटिव आए इन सभी खिलाड़ियों ने एक साथ ही यात्रा की थी तो पूरी संभावना है कि घर से बेंगलुरू पहुंचते हुए उनसे वायरस फैला होगा.''

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सभी चार खिलाड़ियों को रैपिड परीक्षण में नेगेटिव पाया गया था लेकिन मनप्रीत और सुरेंद्र में बाद में कुछ कोविड-19 के लक्षण दिखायी दिए तो उन्हें और उनके साथ यात्रा करने वाले अन्य 10 खिलाड़ियों के साथ गुरूवार का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें ये चार कोविड-19 पॉजिटिव निकले.''

उनके नतीजे हालांकि अभी साइ को सौंपे नहीं गये हैं लेकिन राज्य सरकार ने साई अधिकारियों को इनके बारे में बता दिया और कुछ परीक्षण के नतीजों का अब भी इंतजार है. शिविर के लिए रिपोर्ट करने वाले मनप्रीत सहित सभी खिलाड़ी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार क्वारंटीन में रह रहे हैं और वायरस के संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए उन्हें एहतियाती कदम के अनुसार अलग रखा गया था.

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह

मनप्रीत ने साइ द्वारा जारी बयान में कहा, ''मैं साई परिसर में अकेला क्वारंटीन में हूं और जिस तरह से साई अधिकारियों ने हालात को संभाला, उससे खुश हूं. मैं खुश हूं कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परीक्षण अनिवार्य किया है. इस कदम से सही समय पर वायरस से संक्रमण का पता चल जाएगा. मैं ठीक हूं और जल्द ही उबरने की उम्मीद है.''

इन पृथक खिलाड़ियों ने शिविर में मौजूद अन्य खिलाड़ियों से बातचीत नहीं की थी. राज्य सरकार और साई की मानक परिचालन प्रक्रिया का शिविरों में कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details