भुवनेश्वर:वर्ल्ड नंबर-5 भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो-लीग का शानदार आगाज करते हुए अपने से ऊंची रैंकिंग वाली नीदरलैंड्स को करारी शिकस्त दी है. भारत ने शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए प्रो-लीग के अपने पहले मैच में वर्ल्ड नंबर-3 नीदरलैंड्स को 5-2 से हरा दिया. भारत ने मेहमान टीम को अपने दबदबे का अहसास पहले मिनट से ही करा दिया था. इस मैच में मेजबान सिर्फ दूसरे क्वार्टर में बैकफुट पर रही अन्यथा हर पल वो नीदरलैंड्स से एक कदम आगे ही दिखी.
मेजबान टीम ने जिस तरह की शुरुआत की उसकी उम्मीद तो नीदरलैंड्स को भी नहीं थी. मैच जैसे ही शुरु हुआ 10 सेकेंड के भीतर भारत ने गोल कर दिया.
गुरजंत सिंह ने गेंद ली और मनदीप सिंह को दी. मनदीप गेंद को लेकर आगे बढ़े और बाएं छोर से बॉक्स में घुसते हुए गेंद वापस गुरजंत को दी जिन्होंने उसे हॉकी के इशारे भर से नेट में डाल भारत को 1-0 से आगे कर दिया.
नीदलैंड्स इस गोल के सदम से वापसी कर भी नहीं पाई थी कि भारत के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने उसकी निराशा को और बढ़ा दिया. 12वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और रूपिंदर ने गोल कर भारत को पहले क्वार्टर में ही 2-0 से आगे कर दिया.
दो मिनट बाद नीदरलैंड्स भी पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित करने में सफल रही जिसे जिप जॉनसन ने गोल में तब्दील कर दिया. कुछ सेकेंड बाद भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका. पहले क्वार्टर का अंत भारत ने 2-1 की बढ़त के साथ किया है.