दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIH Pro League: भारत ने नीदरलैंड्स को 5-2 से दी करारी शिकस्त - मनदीप सिंह

एफआईएच प्रो-लीग के पहले मैच में भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने नीदरलैंड्स को 5-2 से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है.

FIH Pro League
FIH Pro League

By

Published : Jan 18, 2020, 9:44 PM IST

भुवनेश्वर:वर्ल्ड नंबर-5 भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो-लीग का शानदार आगाज करते हुए अपने से ऊंची रैंकिंग वाली नीदरलैंड्स को करारी शिकस्त दी है. भारत ने शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए प्रो-लीग के अपने पहले मैच में वर्ल्ड नंबर-3 नीदरलैंड्स को 5-2 से हरा दिया. भारत ने मेहमान टीम को अपने दबदबे का अहसास पहले मिनट से ही करा दिया था. इस मैच में मेजबान सिर्फ दूसरे क्वार्टर में बैकफुट पर रही अन्यथा हर पल वो नीदरलैंड्स से एक कदम आगे ही दिखी.

मेजबान टीम ने जिस तरह की शुरुआत की उसकी उम्मीद तो नीदरलैंड्स को भी नहीं थी. मैच जैसे ही शुरु हुआ 10 सेकेंड के भीतर भारत ने गोल कर दिया.

गुरजंत सिंह ने गेंद ली और मनदीप सिंह को दी. मनदीप गेंद को लेकर आगे बढ़े और बाएं छोर से बॉक्स में घुसते हुए गेंद वापस गुरजंत को दी जिन्होंने उसे हॉकी के इशारे भर से नेट में डाल भारत को 1-0 से आगे कर दिया.

हरमनप्रीत सिंह

नीदलैंड्स इस गोल के सदम से वापसी कर भी नहीं पाई थी कि भारत के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने उसकी निराशा को और बढ़ा दिया. 12वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और रूपिंदर ने गोल कर भारत को पहले क्वार्टर में ही 2-0 से आगे कर दिया.

दो मिनट बाद नीदरलैंड्स भी पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित करने में सफल रही जिसे जिप जॉनसन ने गोल में तब्दील कर दिया. कुछ सेकेंड बाद भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका. पहले क्वार्टर का अंत भारत ने 2-1 की बढ़त के साथ किया है.

दूसरे क्वार्टर में नीदरलैंड्स ज्यादा हावी रही. उसे 19वें मिनट में लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले. भारत ने हालांकि तीनों बचा लिए लेकिन अंत में मेहमान टीम ने 28वें मिनट में फील्ड गोल कर स्कोर बराबर कर लिया.

ट्वीट

डिएगो वान पफेरियन और बाकेर ने बाएं कोने से एक मूव बनाया. पफेरियन ने गेंद जेरोएन हेरट्जबर्जर को दी जिन्होंने उसे नेट में भेज स्कोर बराबर कर लिया. आखिरी मिनट में मेहमान टीम को फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गेंद को रोक दिया.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने दो गोल कर अपनी बढ़त वापस ले ली. इस क्वार्टर में भारत के लिए 33वें मिनट में मनदीप और 36वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए. ललित उपाध्याय ने चौथे गोल में हरमनप्रीत की मदद की और भारत को 4-2 से आगे कर दिया.

भारतीय टीम यहीं नहीं रुकी. चौथे क्वार्टर में रुपिंदर पाल सिंह ने अपना दूसरा और भारत का पांचवां गोल कर दिया. ये गोल रुपिंदर ने पेनाल्टी कॉर्नर पर 46वें मिनट में किया.

नीदरलैंड्स यहां से गोल नहीं कर पाई. उसे मैच में कुल नौ पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से सिर्फ एक पर ही गोल कर पाई.

भारत को रविवार को एक बार फिर नीदरलैंडस से इसी मैदान पर भिड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details